Pawan Singh और Khesari Lal के विवाद से भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 19 December 2021

Pawan Singh और Khesari Lal के विवाद से भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है'

 पवन सिंह और खेसारी लाल यादव विवाद में कूदीं अक्षरा सिंह, दोनों को जमकर सुनाई खरी-खोटी





Pawan Singh vs Khesari lal yadav भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने लाइव आकर पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के विवाद पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने जमकर लताड़ लगाई है. 

 

 पवन सिंह और खेसारी विवाद में क्या बोलीं अक्षरा 

 भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का मुद्दा गरमाया हुआ है । दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं । पटना में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने स्टेज से खेसारी लाल यादव पर भड़ास निकाली हालांकि उन्होंने खेसारी का नाम नहीं लिया था । जिसके बाद खेसारी ने सोशिल मीडिया पर एक लाइव वीडियो कर उन पर कटाक्ष किया । दोनों के इस झगड़े में अभी तक भोजपुरी फिल्मों के एक्टर्स रितेश पांडे और निरहुआ का भी पक्ष आ चुका है । अब पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच के झगड़े में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कूद पड़ी हैं । 

दरअसल, खेसारी और पवन सिंह के विवादों के बीच अक्षरा सिंह लाइव (Akshara Singh Live) आईं और इस पर नाराजगी जताई. उनका ये वीडियो यू्ट्यूब पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने के साथ ही लोग कह रहे हैं कि वो खेसारी के सपोर्ट में अपनी बातें कह रही हैं. अब अगर वीडियो में उनकी बातों के बारे में बात की जाए तो इसकी शुरुआत वो भोजपुरी की एक शायरी के साथ करती हैं. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि‘आपस में ही लाइव … कितना लाइव क्या कर रहे हैं आप लोग? मौका पर चौका मारने का आदत हो गया है? क्या साबित करना चाह रहे हैं आप लोग? भोजपुरी की सभ्यता और सम्मान की बात करते हैं आप लोग … कौन से सम्मान की बात करते हैं आप लोग. यहां का सबसे बड़ा दुर्भाग्य एक ही चीज है … वो ये है कि चार दिन के आए चार गाना गाइए … एक दो गाना हिट हो जाए तो खुद को भगवान बना लीजिए. ये स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है.’

 

 स्टारडम पचाना रवि किशन से सीखिए-अक्षरा 

‘स्टारडम पचाना अगर किसी से सीखना चाहते हैं तो रवि किशन (Ravi kishan), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से सीखिए. इनसे सीखिए की स्टारडम क्या होता है? एक बात बता दूं कि अभी उनका समय गया नहीं है वो आज भी काम करते हैं. उन्हें लोग केवल भोजपुरी में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जानते हैं. आज रवि किशन बड़े ही फक्र के साथ भोजपुरी को प्रस्तुत करते हैं. उनसे जाकर सीखो. चार गाना नहीं गा लिए हिट हो गए कि एक-दूसरे को लाइव आकर गाली दे दिए, मौके पर चौका मार दिए. तो बहुत बड़े स्टार हो गए. अपने आपको स्टार कहते हैं. पहले सीखिए.’


 अक्षरा ने दूसरी इंडस्ट्री से एक्टर्स को दी सीखने की नसीहत 

 

 अक्षरा सिंह का गुस्सा यहीं नहीं थमता है वो आगे कहती हैं कि‘पहले जाकर के दूसरी इंडस्ट्री से सीखो. जब भी वहां कोई गाना या फिल्म आती है तो वहां पर सभी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. आप लोगों की तरह प्रतिद्वंदी नहीं समझते हैं. इस सोच से बाहर आइए. एक कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर जितने भी बरसाती मेंढक थे वो सारे के सारे बिल से बाहर आ गए हैं. बरसात का सीजन हमेशा नहीं रहता है. अपना-अपना हर जगह फायदा मत उठाइए.’इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और मुद्दा उठाया जब उन्हें लेकर गंदा गाना गाया था. इस पर उन्होंने कहा कि‘तब आप लोग कहां थे … जब एक लड़की को बेआब्रू किया जा रहा था. आज किसी एक कलाकार ने मेरे साथ काम कर लिया तो दुश्मनी हो गई. बुरा लगने लगा. आप लोग हर चीज को मुद्दा बनाते हैं और सोचते हैं कि आपका कहां पर फायदा हो जाएगा.’इसी तरह से एक्ट्रेस ने 13 मिनट तक लाइव आकर अपना गुस्सा निकाला और अपने विचारों को निष्पक्ष लोगों के सामने रखा. 



















No comments:

Post a Comment