Supriya Lifescience IPO: निवेशकों के लिए प्राइमरी मार्केट में बंपर कमाई के एक मौके का आज आखिरी दिन है। एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड (Supriya Lifescience) का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) आज बंद हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड 265-274 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस पर आज यानी 20 दिसंबर को बोली लगाने का आखिरी मौका है। तो अगर आप भी आईपीओ के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है।
किसके लिए कितना हिस्सा?
इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। लॉट साइज 54 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14796 रुपये का निवेश करना होगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
कितने शेयर हुए हैं जारी?
इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि प्रमोटर सतीश वामन बाघ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे। पहले कंपनी बिक्री के लिए 1000 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी, लेकिन बाद में उसे घटाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया। अभी कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 99.26 फीसदी हिस्सेदारी जबकि प्रमोटर ग्रुप की इसमें 0.72 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
क्या करती है कंपनी?
सुप्रिया लाइफसाइंस सक्रिय दवा घटकों के विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षेत्र की बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है। आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने, कर्ज लौटाने और सामान्य कंपनी कार्यों में किया जाएगा। सुप्रिया लाइफ साइंस प्रमुख दवा रसायनों (एपीआई) की प्रमुख भारतीय विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी का मुख्य जोर अनुसंधान एवं विकास पर है। कंपनी को आईपीओ के बारे में सलाह देने के लिये आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल को मर्चेन्ट बैंकर नियुक्त किया गया था।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
सुप्रिया लाइफसाइंसेज का जोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर है। 31 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 38 एपीआई बनाती है। 1 अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक कंपनी के उत्पादों को 86 देशों के 346 डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत 1296 ग्राहकों को निर्यात किया गया। कंपनी का एपीआई बिजनस यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में फैला हुआ है। कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष में उसे 123.83 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
कितना चल रहा है जीएमपी
ग्रे मार्केट में सुप्रिया लाइफसाइंस का शेयर फिलहाल 524 रुपये यानी करीब 100 परसेंट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह इसके इश्यू प्राइस से 280 रुपये अधिक है। इससे साफ है कि इस आईपीओ में निवेशकों की काफी दिलचस्पी है। शेयरों का अलॉटमेंट 23 दिसंबर को फाइनल हो सकता है, जबकि लिस्टिंग के लिए 28 दिसंबर का दिन तय किया गया है। गिरावट भरे बाजार में किसी आईपीओ का इतना तगड़ा जीएमपी होना दिखाता है कि कमाई का बड़ा मौका है।
एंकर निवेशकों से जुटाए 315 करोड़ रुपये
कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 315 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बीएसई पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर में कहा कि कंपनी ने 274 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एंकर निवेशकों को 1,14,96,351 इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला किया है। कंपनी के एंकर निवेशकों में BNP Paribas Arbitrage, Societe Generale, Reliance General Insurance Company, Aditya Birla Sun Life Insurance Company, Kuber India Fund, Saint Capital Fund, Dovetail India Fund, Cohesion MK Best Ideas Sub-Trust, Malabar India Fund, और Nippon Life India Trustee Ltd शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment