ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या 23 करोड़ के पार, पश्चिम बंगाल से आगे निकला बिहार - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 19 January 2022

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या 23 करोड़ के पार, पश्चिम बंगाल से आगे निकला बिहार

e- Shram Latest Update : ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या 23 करोड़ के पार पहुंच गई है। यह आंकड़े 19 दिसंबर के सुबह तक के हैं।  ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में वैसे तो सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। यहां करीब 8 करोड़ लोगों के पास ई-श्रमिक कार्ड है, जबकि आज बिहार ने पश्चिम बंगाल को पछाड़ दिया है। अब बिहार दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। 

सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश से आया है। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के  घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन का बौछार होगया ,आंकड़ा करीब 8 करोड़ पहुँच गया। योगी ने कहा था हर eShram  कार्ड धरि को 500 रुपया हर महीने मिलेगा तभी से UP में रजिस्ट्रेशन के बौछार होगया । 

जाने कौन कौन बनवा सकता है eShram  कार्ड 

  • हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक
  • पेपर का हॉकर,  जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, मनरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर
  • फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाले, मछुआरे, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेले में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर)
  • चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,  मंदिर के पुजारी,  
  • अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय  (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया,  ट्यूटर, घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई)
  • खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर,
  • बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर
  • विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।

No comments:

Post a Comment