बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव- सूत्र
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार से आ रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 2 अन्य मंत्री भी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्स लिए गए थे. सूत्रों की मानें तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. COVID-19 पॉजिटिव पाए गए मंत्रियों में अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं./
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. नीतीश कैबिने के वरिष्ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होनी है. इससे पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत बिहार के 4 मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद ये सभी एहतियातन आइसोलेट हो गए हैं. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी.
उनके कई परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सभी तत्काल आइसोलेट और क्वारंटीन हो गए हैं. दूसरी तरफ, बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ बाढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.जीतन राम मांझी भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ चुकी है. मांझी, उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित समेत कुल 18 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद ये सभी लोग आइसोलेट हो गए. मांझी परिवार के सदस्यों और पीए के अलावा उनके सुरक्षागार्ड्स तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पूर्व सीएम गया जिले में अपने गांव महकार में हैं. इस बात की पुष्टि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने की है.
No comments:
Post a Comment