बिहार न्यूज़ : खराब मौसम और घाना कोहरा के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों के लेट होने पर उड़ाने रद्द हो रही हैं। मंगलवार को पटना आने वाली 8 फ्लाइट्स और और पटना से बाहर जाने वाली 5 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पर रहा है ।
पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave In Bihar) का आम जन-जीवन पर खासा असर पड़ा है. बदलते मौसम की मार विमान सेवाओं (Flight Services) पर भी पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर विमानों के लेट होने के कारण एयरलाइंस कंपनियां अपनी उड़ानों को रद्द कर रही हैं. मंगलवार को पटना (Patna) पहुंचने वाली आठ, जबकि जाने वाली पांच फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. कई विमानों के रद्द होने, देर से उड़ान भरने और आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. घने कोहरे के कारण रनवे पर लो विजिबलिटी से कई विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं. मंगलवार को सबसे अधिक दिल्ली के पांच विमान रद्द रहे, जबकि मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक फ्लाइट्स रद्द हुईं. वहीं, बात करें उड़ान भरने वाले विमानों की तो सबसे अधिक दिल्ली की ही तीन फ्लाइट्स रद्द रहे.
No comments:
Post a Comment