तेजस्वी-राजश्री के लिए मुसीबत बना कोरोना:संक्रमण बढ़ने से हनीमून पर नहीं जा सकेंगे
देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी के बाद हनीमून के लिए विदेश जाने वाले हैं। उनका पासपोर्ट ED के पास जमा था, लेकिन मांगने के बाद ED ने पासपोर्ट वापस कर दिया है। लेकिन, उसे रिन्यूअल होना है। पटना पासपोर्ट ऑफिस में तेजस्वी ने पासपोर्ट जमा किया है। यह बुधवार को मिलना था। पासपोर्ट की समस्या खत्म हुई तो अब डर यह कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तेजस्वी विदेश जा पाएंगे या नहीं? वहीं, उन्होंने बेरोजगारी यात्रा को भी फरवरी तक टाल दिया है।
बिहार में लगी कई पाबंदियों का असर विपक्ष की राजनीति पर भी पड़ेगा
तेजस्वी बुधवार को कई नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और पार्टी की अगली रणनीति बनाएंगे। बेरोजगारी यात्रा पर भी बात करेंगे। लेकिन, ऐसे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार अभियान यात्रा स्थगित कर दी है और कई तरह की पाबंदियां कोरोना को देखते हुए बिहार में लगा दी गई है तो इसका असर तेजस्वी की आगे की राजनीतिक रणनीति पर भी पड़ना तय है।
हनीमून तो बाद में भी मना लेंगे, पहले कोरोना से बच कर रहना है
तेजस्वी हनीमून पर जा पाएंगे कि नहीं यह आने वाले समय में कोरोना की स्थिति तय करेगी। पिछले दिनों एक जनवरी के दिन तेजस्वी और राजश्री सहित राबड़ी देवी ने बिना मास्क लगाए गरीबों के बीच कंबल बांटे थे और आवास पर आए लोगों से मुलाकात की थी। बिना मास्क लगाए ऐसे आयोजन करना खतरनाक है। इसकी आलोचना हुई। इससे समर्थकों में अच्छा मैसेज नहीं गया। इसलिए, अब तेजस्वी वैसा कोई काम नहीं करेंगे। जिससे उनके और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य पर कोई खतरा आए। हनीमून तो बाद में भी मना लेंगे, पहले कोरोना से खुद को बचा कर रखना है।
No comments:
Post a Comment