कोरोना का कहरः सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 5 January 2022

कोरोना का कहरः सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी

कोरोना का कहरः सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी

 तीसरी लहर के शुरू होते बिहार से बाहर काम कर रहे प्रवासी सहम गए हैं । दूसरी लहर के कटु अनुभव और लौटने में हुई परेशानियों को वे भूल नहीं पाये हैं । यही कारण कि अभी लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां नहीं लगने के बावजूद धीरे-धीरे प्रवासी अपने देस लौटने लगे हैं । हिन्दुस्तान ने कई स्टेशनों पर पड़ताल की तो पता चला कि दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, उड़ीसा आदि स्थानों से ज्यादा लोग बिहार लौट रहे हैं । 
.लॉकडाउन में फंसकर परेशानी नहीं झेलना चाहते किशुन राम दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया जंक्शन पहुंचे । उन्होंने कहा-दिल्ली में सबको लॉकडाउन का डर है । इसलिए लौट आए । कोलकाता से आए सुमन रविदास बोले-इससे पहले की कंपनी काम बंद कर दे और लौटना मुश्किल हो जाए, खुद ही लौटने का फैसला कर लिया है । असम से छपरा स्टेशन पहुंचे मढ़ौरा के जमालपुर निवासी पिंटू साह और संजय साह ने बताया कि संक्रमण बढ़ने से लोग डरने लगे हैं । इसलिए लौट आये । राजस्थान से मढ़ौरा लौटे विजय सिंह, दिल्ली से लौटे झुमन साह और मो आज़ाद, विकास कुमार, रहमत अली ने बताया कि पिछले साल की 

.

No comments:

Post a Comment