राजधानी मौसम न्यूज़ : दिल्ली में हल्की बारिश ने गिराया पारा, और बढ़ेगी ठंड - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 22 January 2022

राजधानी मौसम न्यूज़ : दिल्ली में हल्की बारिश ने गिराया पारा, और बढ़ेगी ठंड


Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई. बारिश के साथ घना कोहरा देखने को भी मिला. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिस वजह से दिल्ली में ठंड से एक बार फिर कंपकंपी बढ़ेगी। देश के कई इलाके इस समय शीतलहर की चपेट में है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी पिछले हफ्ते से कनकनी ने लोगों को घरों तक कैद कर रखा है. इस बीच शनिवार की सुबह हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तड़के हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है. 1995 में 69.8 मिमी बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को सुबह आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी के बीच व्यापक वर्षा होने का अनुमान है. आईएमडी ने आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. विभाग ने दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी को तेज बारिश होगी. तापमान और गिरने की संभावना जताई जा रही है ।



No comments:

Post a Comment