Delhi Metro: कल बंद रहेंगे राजधानी के ये 4 स्टेशन, जानें खुलने का समय और कैसे करें ट्रैवल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 25 January 2022

Delhi Metro: कल बंद रहेंगे राजधानी के ये 4 स्टेशन, जानें खुलने का समय और कैसे करें ट्रैवल

 


Metro News: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों को देखते हुए चार मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्‍जिट पर पाबंदी रहेगी. वहीं सभी स्‍टेशनों पर मंगलवार सुबह से ही पार्किंग की सुविधा बंद कर दी गई है. इनमें दिल्ली के अलावा NCR के स्टेशन भी शामिल हैं.


नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लगातार मिल रही आतंकी धमकियों के बाद स्टेशनों को बंद रखने के संबंध में दिल्ली पुलिस ने मेट्रो प्रबंधन से बातचीत की थी इसके बाद ही इन स्टेशनों को 26 जनवरी को बंद रखा जाएगा.
दिल्ली मेट्रो के अनुसार 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर सुबह से दिन में 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान केंद्रीय सचिवालय के मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा शुरू रहेगी लेकिन स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
वहीं पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर भी सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्‍जिट नहीं किया जा सकेगा. हालांकि मेट्रो का संचालन सामान्य तौर पर सभी स्टेशनों से होता रहेगा. ऐसे में दोपहर 12 बजे बाद ही इन चारों मेट्रो स्टेशनों में एंट्री और एग्जिट हो सकेगा.

लगातार मिल रही आतंकी धमकियां
गणतंत्र दिवस पर लगातार मिल रही आतंकी धमकियों और सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी हो गई है. गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकियों की ओर से गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना है. साथ ही दिल्ली में कार बम धमाका करने के संबंध में भी सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है. जिसके बाद 26 जनवरी को अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और पूरी राजधानी में पुलिस ने पहरा दे रखा है. संदिग्‍ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

29 को ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
वहीं 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भरन मेट्रो स्टेशन पर दिन में 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक एंट्री और एग्जिट पर पाबंदी रहेगी. गौरतलब है कि इससे पहले गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों को देखते हुए मंगलवर सुबह से ही सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद कर दी गई है. इसमें केवल दिल्ली के ही मेट्रो स्टेशन नहीं हैं बल्कि एनसीआर के भी सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा मंगलवार से लेकर बुधवार दिन तक बंद रहेगी.

No comments:

Post a Comment