Weather Update: 3 दिनों तक हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम तो साफ हो गया है लेकिन अभी भी पूरे प्रदेश में सड़कें बर्फ के चलते बंद पड़ी हैं. इससे यातायात प्रभावित है. लगातार बर्फ को हटाए जाने का काम किया जा रहा है लेकिन फिलहाल रास्ते पूरी तरह से खुलने में कुछ समय लगेगा.
रास्ता खोलने में लगेगा समय
प्रशासन ने जानकारी दी कि अटल टनल रोहतांग और लुहरी नेशनल हाइवे 305 जलोड़ी दर्रा पर भारी बर्फबारी से यातायात बंद है. अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल तक सड़क पर यातायात बहाल जल्द ही कर दिया जाएगा. वहीं प्रशासन के अनुसार अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से सड़कों को बहाल करने में समय लग सकता है. लगातार प्रशासन और बीआरओ के अधिकारी व कर्मचारी सड़कों पर यातायात बहाल करने में लगे हैं.
खतरनाक हैं रास्ते
वहीं प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि भारी बर्फबारी के चलते मनाली से लेकर केलांग और जलोड़ी दर्रा के दोनों तरफ काफी खतरा है. यहां पर एवलांच का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों से भी आग्रह किया गया है कि इन सड़कों पर यातायात न करें क्योंकि ये कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है.
प्रदेशभर में हालात खराब
वहीं प्रदेशभर में भारी बर्फबारी के बाद हालात खराब हैं. सूबे में 888 ट्रांसफॉर्मर ठप पड़े हैं. वहीं 252 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं. चंबा जिले के डलहौजी, सलूनी, तिस्सा, भरमौर, पांगी और उप मंडल चंबा में 106 सड़कें बंद हैं. इन उप मंडलों में 414 ट्रांसफार्मर और 131 पेयजल योजनाएं ठप हैं. किन्नौर जिले के कल्पा, निचार और पूह सब डिविजन में 34 सड़कें बंद हैं और 46 ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं.
No comments:
Post a Comment