India vs West Indies ODI Series: भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है. कैरेबियन टीम को अगले महीने भारत के दौरे पर वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. कायरन पोलार्ड टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई है.
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ (India vs West Indies) 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. कैरेबियन टीम में केमार रोच, एनक्रुमा बोनर और ब्रैंडन किंग की वापसी हुई है. भारतीय दौरे पर टीम की कमान कायरन पोलार्ड संभालेंगे. इसके पहले बुधवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. उसके बाद टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन में होंगे.
केमार रोच की ढाई साल बाद विंडीज की टीम में वापसी
तेज गेंदबाज केमार रोच 92 वनडे मुकाबलों में 124 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त 2019 में भारत के खिलाफ खेला था. वह जेसन होल्डर के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. 33 साल के रोच के अलावा सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को भी टीम में मौका मिला है. किंग इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हैंस ने मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभालने के बाद रोच की वापसी कराई है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज हारने वाली कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम में छह बदलाव किये गए हैं. हैंस ने एक बयान में कहा, ‘‘केमार रोच हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से है. हमें लगता है कि शुरूआती विकेट लेने के लिये ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है. वहीं बोनेर को 50 ओवरों के प्रारूप में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.’’ यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा है और वेस्टइंडीज को अंक लेकर शीर्ष सात में शामिल होने का मौका मिलेगा ताकि 2023 विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर सके.
No comments:
Post a Comment