एमएस धोनी IPL 2022 मेगा ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई पहुंचे, पीछे है खास वजह - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 28 January 2022

एमएस धोनी IPL 2022 मेगा ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई पहुंचे, पीछे है खास वजह

 


एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपना आखिरी सीजन खेलने की उम्मीद है, मगर चेन्‍नई को धोनी की मेजबानी करने का शायद ही मौका मिल पाए. मेगा ऑक्‍शन से पहले एमएस धोनी के वेतन में बड़ी कटौती भी हुई थी. चेन्‍नई ने 16 करोड़ रुपये में रवींद्र जडेजा को पहली पसंद के रूप में रिटेन किया.


नई दिल्‍ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले चेन्‍नई पहुंच गए हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के कप्‍तान के रूप में धोनी का यह आखिरी ऑक्शन हो सकता है. ऐसे में वो इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन में अब 3 सप्‍ताह से भी कम समय बचा है. ऐसे में धोनी के अचानक वहां पहुंचने से कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो चुकी है. धोनी खास काम के लिए ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई आए हैं.

वह अगले सीजन की तैयारी शुरू करने के लिए चेन्‍नई पहुंचे हैं. मेगा ऑक्‍शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा, मगर इससे पहले धोनी चेन्‍नई में तैयारी करेंगे. इस दौरान टीम उनके ऑक्‍शन रणनीतियों पर विचार करेगी, जबकि नीलामी के दौरान भी धोनी के मौजूद रहने की उम्‍मीद है. इनसाइड स्‍पोर्ट की खबर के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि धोनी चेन्नई आ गए हैं. वो ऑक्शन पर चर्चा करेंगे. उनके ऑक्‍शन में मौजद रहने की संभावना है, मगर इस पर धोनी ही आखिरी फैसला लेंगे

धोनी का हो सकता है आखिरी सीजन
धोनी के IPL 2022  में अपना आखिरी सीजन खेलने की उम्मीद है. हालांकि, आईपीएल को केंद्रीकृत स्थानों पर आयोजित किया सकता है. ऐसे में इसकी संभावना है कि चेन्नई अपने कप्तान की मेजबानी करने से चूक जाएगा. खबर के अनुसार इस मामले पर सूत्र ने कहा कि इस मामले पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. धोनी हमारे कप्‍तान है. वह सीएसके में पहले खिलाड़ी है. जब वह पद छोड़ने का फैसला करेंगे तो बताएंगे. फिलहाल हमारा पूरा ध्‍यान ऑक्‍शन पर है

मेगा ऑक्‍शन से पहले एमएस धोनी के वेतन में बड़ी कटौती हुई थी. चेन्‍नई ने 16 करोड़ रुपये में रवींद्र जडेजा को पहली पसंद के रूप में रिटेन किया. CSK ने मोईन अली को 8 करोड़ रुपये और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया. एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में सीएसके ने रिटेन किया.

No comments:

Post a Comment