Actor Kamal R Khan aka KRK has once again targeted Salman Khan. He has tweeted about the eviction of 'Bigg Boss' contestant Umar Riaz, which is becoming fiercely viral on social media.
Popular contestant Umar Riaz has been evicted from the reality show 'Bigg Boss' in the episode of Weekend Ka Vaar. After clearing Umar Riyaz's address from the show, the anger of his fans has erupted on the makers of the show. Makers are being heard fiercely on social media. Meanwhile, actor Kamal R Khan aka KRK has targeted Salman Khan regarding Umar Riaz.
KRK targets Salman Khan
KRK has made tweets without naming Salman Khan, which are becoming fiercely viral on social media. He tweeted and wrote, I do not watch the Big Boss show, but have heard that a lot of injustice has happened to Umar Riaz. For how long have I been saying that this man is wrong. He hates outsiders. He has become blind in the ego.
उमर रियाज पर रिव्यू वीडियो बनाना चाहते हैं केआरके
इसके बाद केआरके (KRK) ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा है, मैं बिग बॉस नहीं देखता तो मुझे उमर रियाज केस के बारे में कुछ नहीं पता. क्या मुझे कोई डिटेल बता सकता है ताकि मैं रिव्यू वीडियो बना सकूं. मालूम हो कि उमर (Umar Riaz) प्रतीक सहजपाल के साथ हाथापाई करने के बाद शो से बाहर हुए हैं.
पहले भी कर चुके हैं विवादित ट्वीट्स
केआरके ने अपने ट्वीट में नाम नहीं लिया है लेकिन ये बात सभी जानते हैं कि उन्होंने सलमान खान को ही निशाना बनाया है. केआरके (KRK) इससे पहले भी सलमान खान (Salman Khan) पर कई बार निशाना साध चुके हैं. इससे पहले केआरके (KRK) ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सांप काटने की घटना को लेकर सलमान का मजाक उड़ाया था. उन्होंने लिखा, सांप ने अपना काम किया लेकिन बेचारा खुद ही मर गया क्योंकि सामने वाले में जहर ही इतना ज्यादा था'. केआरके (KRK) के इस ट्वीट पर सलमान खान के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
No comments:
Post a Comment