नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Covid-19) के अलग-अलग वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया परेशान है. इस बीच अब एक और नए वायरस ने दस्तक दी है. कहा जा रहा है कि ये कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. खास बात ये है कि इस वायरस को लेकर चेतावनी चीन के वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने दी है. बता दें कि नवंबर 2019 में वुहान से ही कोरोना का सबसे पहला मामला सामने आया था. ये नया वायरस साउथ अफ्रीका में मिला है. कहा जा रहा है कि इससे संक्रमित होने वाले हर 3 में से एक इंसान की मौत हो रही है. साथ ही ये काफी तेज़ी से फैलता भी है. इस नए वायरस को फिलहाल NeoCov का नाम दिया गया है.
रूस की न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक NeoCov कोई नया वायरस नहीं है. ये MERS-CoV वायरस से जुड़ा है. जिसकी सबसे पहले खोज साल 2012 और 2015 में मध्य पूर्वी देशों में हुई थी. ये SARS-CoV-2 की तरह है, जिससे इंसानों में कोरोना वायरस फैलता है.
No comments:
Post a Comment