Pro Kabaddi League 2021 : पुणेरी पलटन ने गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में यूपी योद्धा को 6 अंकों से मात दी. पुणे टीम के लिए रेडर मोहित गोयत और असलम इनामदार ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 26 अंक हासिल करते हुए जीत में अहम योगदान दिया. पुणे टीम तालिका में 8वें नंबर पर है जबकि यूपी योद्धा उससे एक स्थान ऊपर है.
नई दिल्ली. नितिन तोमर की कप्तानी वाली टीम पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के मुकाबले में गुरुवार को यूपी योद्धा को 44-38 से हरा दिया. पुणे ने मौजूदा सीजन की अपनी 7वीं जीत दर्ज की जबकि यूपी को छठी हार झेलनी पड़ी. पुणे के लिए रेडर मोहित गोयत और असलम इनामदार ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 26 अंक हासिल करते हुए जीत में अहम योगदान दिया.
बेंगलुरु में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले में पुणे ने पहले हाफ में ही 3 अंकों की बढ़त बना ली थी. पहले हाफ में पुणे ने 21 जबकि यूपी ने 18 अंक बनाए. दोनों ही टीमों ने इस दौरान रेड से 13-13 अंक जुटाए, जबकि टैकल के मामले में पुणे ने 5 अंक हासिल किए. दूसरे हाफ में भी पुणे ने यूपी से 3 अंक ज्यादा हासिल किए
यूपी टीम दूसरे हाफ में रेड से 15 अंक बनाने में कामयाब रही जबकि पुणे 11 ही अंक जुटा सकी लेकिन पुणे ने इस हाफ में भी टैकल में कमाल दिखाया. दूसरे हाफ में पुणे ने टैकल से 9 अंक हासिल किए जबकि यूपी टीम एक भी अंक नहीं बना पाई. पुणे के लिए रेडर मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 14 अंक हासिल किए जबकि असलम इनामदार ने 12 अंक बनाए. वहीं, यूपी के रेडर सुरेंदर गिल ने 16 अंक बनाए.
अंकतालिका की बात करें तो पुणे टीम अब 14 मैचों में 7 जीत और इतनी ही हार के बाद 37 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है. वहीं, यूपी योद्धा उससे एक स्थान ऊपर है जिसके 14 मैचों में 5 जीत और 3 टाई के बाद 40 अंक हैं. यूपी को अभी तक 6 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है.
No comments:
Post a Comment