Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शुक्रवार को एकमात्र मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 28 अंकों के भारी अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलुरु बुल्स की टीम टॉप पर है.
बेंगलुरु. पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने डिफेंडर्स के शानदार प्रदर्शन से प्रो कबड्डी लीग (PKL) में शनिवार को तमिल थलाइवाज को 52-24 से करारी शिकस्त दी. पटना की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उसके तीनों रेडर ने जीत में योगदान दिया. पटना ने 28 अंक के अंतर से जीत दर्ज की जिससे उसे प्लेऑफ में जगह बनाने में भी मदद मिलेगी. उसके तीन डिफेंडर – मोहम्मदरेज़ा शादलोई (6 टैकल पॉइंट), नीरज कुमार (6 टैकल पॉइंट) और सुनील (5 टैकल पॉइंट) ने थलाइवाज को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पटना ने कुल 21 टैकल पॉइंट हासिल किये जो पीकेएल के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पटना पाइरेट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची
इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलुरु बुल्स की टीम टॉप पर है. पटना ने 12 मैचों में 8 मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ रहा. टीम के पास 45 अंक हैं. वहीं, टॉप पर काबिज बुल्स की टीम 15 मुकाबलों में आठ बार जीत दर्ज की. उसके 46 अंक है. पटना की टीम के पास बुल्स को पछाड़ने का शानदार मौका है.
इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलुरु बुल्स की टीम टॉप पर है. पटना ने 12 मैचों में 8 मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ रहा. टीम के पास 45 अंक हैं. वहीं, टॉप पर काबिज बुल्स की टीम 15 मुकाबलों में आठ बार जीत दर्ज की. उसके 46 अंक है. पटना की टीम के पास बुल्स को पछाड़ने का शानदार मौका है.
दूसरी ओर तमिल थलाइवाज 10वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन जीत और चार बार हार मिली है. छह मुकाबले ड्रॉ रहे. टीम के सिर्फ 34 अंक है. थलाइवाज से नीचे सिर्फ गुजरात जायंट्स (28 अंक) और तेलुगु टाइटन्स (22) की टीम है.
No comments:
Post a Comment