Ravi teja Ramarao first look: साउथ सिनेमा के खिलाड़ी एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) आज 54 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'रामाराव' (RamaRao) से फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें इमोशन्स और ऐक्शन सबकुछ की झलक देखने के लिए मिल रही है.
साउथ के ‘मास महाराजा’ (Mass Maharaja) यानी कि रवि तेजा (Ravi Teja) 54 साल हो गए हैं. उनका जन्म 16 जनवरी, 1968 को हुआ था. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामाराव’ (RamaRao) को लेकर काफी चर्च में हैं. इसमें वो एक बार फिर से ऐक्शन मोड में दिखाई देने वाले हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक (Ramarao first look) जारी कर दिया गया है. इसमें ऐक्शन और इमोशन्स की झलक देखने के लिए मिल रही है. इसका फर्स्ट पोस्टर कुछ हद तक हिंट दे रहा है कि ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है.
ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘Ramarao On Duty’ को Sarath Mandava द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. मूवी के नाम से लग रहा है कि इसमें एक्टर किसी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का निर्माण Sudhakar Cherukuri के एसएलवी सिनेमा एलएलपी और आरटी के बैनर तले किया जा रहा है. रवि तेजा के बर्थडे (Ravi Teja Birthday) के मौके पर जारी किए गए फिल्म के पोस्टर में देखने के लिए मिल रहा है कि वो इसमें काफी गुस्से और ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसमें इमोशन्स भी देखने के लिए मिल रहा है. इसमें एक फोटो में वो पत्नी के साथ भी नजर आ रहे हैं और उनकी फैमिली भी देखी जा सकती है. पोस्टर में ये भी देखा जा सकता है कि एक्टर ऑफिस का काम करने में बिजी हैं. पोस्टर दिखाता है कि फिल्म ‘रामाराव ऑन ड्यूटी’ इमोशन्स और ऐक्शन से भरी हुई है.
अगर इसके अलावा फिल्म ‘रामाराव ऑन ड्यूटी’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें एक्ट्रेस Divyansha Koushik और Rajisha Vijayan रवि तेजा के अपोजिट दिखाई देंगी. वहीं, एक्टर Venu Thottempudi अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इसमें इनके अलावा कुछ और भी स्टार कलाकार होंगे, जो महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. मूवी की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इसे सिनेमाघरों में 25 मार्च, 2022 को रिलीज किया जाएगा. क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म को होली के वीकेंड का लाभ मिलेगा.
No comments:
Post a Comment