RRB NTPC Result: रिजल्ट को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी गठित, 16 फरवरी तक दर्ज कराएं शिकायत - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday, 27 January 2022

RRB NTPC Result: रिजल्ट को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी गठित, 16 फरवरी तक दर्ज कराएं शिकायत

 


RRB NTPC Result: आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच रेल मंत्रालय ने अभ्यर्थियों की समस्या जानने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. मंत्रालय 26 जनवरी को एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी.


RRB NTPC Result: आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच रेल मंत्रालय ने अभ्यर्थियों की समस्या जानने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. मंत्रालय 26 जनवरी को एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. नोटिस में कहा गया है कि, ‘यह समिति आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी 1 के नतीजों पर उम्मीदवारों की शिकायतों की समीक्षा करेग. साथ ही, ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए  सीबीटी 2 जोड़े जाने को लेकर भी शिकायतों की जांच की जाएगी.

16 फरवरी तक कर सकते हैं शिकायत
बता दें कि उम्मीदवार 16 फ़रवरी 2022 तक एनटीपीसी एवं ग्रुप डी  को लेकर अपनी समस्याएं रेल मंत्रालय के पास भेज सकते हैं. इसके लिए उन्हें बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक ईमेल आइडी – rrbcommittee@railnet.gov.in पर पर मेल भेजना होगा. अंतिम तिथि के बाद भेजी गई शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा.

4 मार्च तक होगा फैसला
उम्मीदवारों की शिकायतों और सुझावों की समीक्षा के बाद समिति 4 मार्च 2022 तक आरआरबी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 2 एवं आरआरसी लेवल 1 की सीबीटी 1 परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. बोर्ड ने 26 जनवरी 2022 को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी.

No comments:

Post a Comment