RRB NTPC Scam: बिहार में दूसरे दिन भी रेल ट्रैक पर उतरे आक्रोशित छात्र, कई ट्रेनें रूकीं - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 25 January 2022

RRB NTPC Scam: बिहार में दूसरे दिन भी रेल ट्रैक पर उतरे आक्रोशित छात्र, कई ट्रेनें रूकीं

 


Students Protest In Bihar: बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में जो बदलाव किया गया है वह सही नहीं हैं. फरवरी 2019 में उन्होंने फॉर्म भरा था. इसके बाद रेलवे की तरफ से सितंबर 2019 में परीक्षा लेने की बात भी कही गई थी लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई.


नालंदा. रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी की परीक्षा में धांधली का आरोप लगा बिहार के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है. इसी कड़ी में आंदोलन का असर मंगलवार को नालंदा और नवादा जिले में भी देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी जहां बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल ट्रैक को जाम करते हुए सरकार और रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है तो वहीं नवादा में भी आक्रोशित छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा में नियमों में परिवर्तन करके रिजल्ट जारी किया जाता है, जिसके कारण मेधावी छात्रों का रिजल्ट नहीं हो पाता है.छात्रों का कहना है कि बोर्ड जो भी नियम जारी करे वह परीक्षा के पूर्व करे और अभ्यर्थियों को भी बता दे ताकि हम लोग उसी तरह से तैयारी करें. छात्रों का आरोप है कि इस बार के रिजल्ट रुपए का खेल चला है जिसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. अब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है. रेलवे ट्रैक के जाम किए जाने के कारण राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन समेत दो ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा.  रेलवे ट्रैक जाम किए जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के अलावे आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment