Sunny Leone shares bikini photo from Maldives, adds a touch of hotness! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 11 January 2022

Sunny Leone shares bikini photo from Maldives, adds a touch of hotness!

 Sunny Leone has shared some pictures in her bikini from Maldives which are going viral. Fans are liking the look of the actress in the pictures.


Sunny Leone knows how to be in the headlines. Recently Sunny has shared some pictures of her bikini look from Maldives which are going viral. The actress's actions in these pictures are killer.


share photo in bikini

Sunny Leone has shared many pictures on social media wearing a bikini. Sunny's bikini style in the picture is slightly different. The actress is wearing a bikini in a combination of pink and blue. Sunny has also carried a shrug over the bikini, which is dropped from the shoulder in some pictures.



 

किया सटल मेकअप

सामने आई तस्वीर में सनी लियोनी सटल मेकअप में दिखीं. सनी ने अपनी बिकिनी से मैच करते हुए पिंक कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं. इसके साथ ही अपने बालों को ओपन किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा- 'गुड मॉर्निंग मालदीव.' 

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

सनी लियोनी फिल्मों और अपने गानों के अलावा फैंस से सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं. वो अक्सर कोई ना कोई अपनी तस्वीर या फिर इंस्टा रील शेयर करती हैं. जिस पर उनके फैंस कमेंट्स भी करते हैं.

हाल में रिलीज गाना बन गया था मुसीबत

दरअसल, कुछ दिन पहले सनी लियोनी (Sunny Leone) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपना नया गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' शेयर किया तो उस पर बवाल खड़ा हो गया था. सनी लियोनी के इस गाने को यूजर्स ने आपत्तिजनक और अश्लील बताया. उनका कहना था कि इस गाने में राधा और राधिका के नाम पर जिस तरह से सनी डांस कर रही वो आपत्तिजनक है. इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. 

 

 

रीमिक्स था ये गाना 

सनी लियोनी के 'मधुबन में राधिका नाचे' गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने को कनिका कपूर और अरिंदम च्रकवर्ती ने आवाज दी है. ये गाना 1960 की फिल्म 'कोहिनूर' में मोहम्मद रफी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' पर आधारित था.










No comments:

Post a Comment