UP Election 2022 : अमित शाह-जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज, प्रियंका ने बयान से लिया यूटर्न - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 22 January 2022

UP Election 2022 : अमित शाह-जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज, प्रियंका ने बयान से लिया यूटर्न

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (up chuvan 2020) के मद्देनजर आज भी काफी सियासी गहमागहमी वाला दिन है. यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है. आज से अमित शाह भी मोर्चा संभालने वाले हैं और कई बैठक करेंगे. इतना ही नहीं, सीएम योगी आज प्रचार रथ को भी रवाना करेंगे. वहीं, चुनाव आयोग आज उत्तर प्रदेश में रैलियों, पदयात्राओं और जनसभाओं पर लगाई गई रोक की समीक्षा करेगा. तो चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट। 

No comments:

Post a Comment