Viral Video: कर्जा न कबो माई-बाबू के भराई हो..., दिल को छू लेगा 7वीं की छात्रा शिवानी का गाना - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 24 January 2022

Viral Video: कर्जा न कबो माई-बाबू के भराई हो..., दिल को छू लेगा 7वीं की छात्रा शिवानी का गाना

 


Viral Video News: सोशल मीडिया में इन दिनों एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची एक बेहद ही भावुक कर देने वाला गाना गा रही है. इस गाने के बोल हैं 'कर्जा न कबो माई-बाबू के भराई हो...' जिस किसी ने भी यह गाना सुना बिना भावुक हुए नहीं रह सका. हर कोई इस बच्ची की खनकदार टान भरी आवाज और गाने के बोल व उसके गीत गाने के अंदाज का कायल हो गया है. बता दें कि यह वायरल वीडियो बक्सर के भटवलिया मध्य विद्यालय की है. बच्ची के इस वीडियो को आइएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकउंट पर शेयर किया है. 


बक्सर. हाथ में माइक लिए स्कूल ड्रेस में जब एक बच्ची अपनी मासूम आवाज में गाना गाती है तो हर कोई उसके बोल सुनकर स्तब्ध रह जाता है. दरअसल, इस गाने के शब्द थे ‘कर्जा न कबो माई बाबू के भराई हो…’ जिस किसी ने भी यह गाना सुना बिना भावुक हुए नहीं रह सका. बच्ची का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई इस बच्ची की आवाज और गाने का कायल हो गया है. बता दें कि यह वायरल वीडियो बक्सर के भटवलिया मध्य विद्यालय की है.

बच्ची के इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकउंट पर शेयर किया है. खबर लिखने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. गाने के बोल इतने भावुक कर देने वाले हैं कि हर कोई इसे बिना शेयर और कमेंट किए रह नहीं पा रहा है. बता दें कि बच्ची के इस भोजपुरी गीत में माता-पिता के बलिदान की बात की गई है.


बच्ची जो गाना गा रही है उसका मतलब है कि बाप का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता है, पूरी जिंदगी बीत जाती है, लेकिन मां-पिता के एहसानों की लोग भारपाई नहीं कर पाते हैं. कोख में पल रहे बच्चे को जीवन में लाना, नौ महीने दर्द सहकर बच्चे को सहेजना और फिर उसे सुरक्षित इस दुनिया में लाने का कर्ज इतना बड़ा होता है कि बच्चे जिंदगी भर इसे चुका नहीं सकते हैं.

छात्रा का नाम शिवानी है और वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है. हालांकि वायरल वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. लेकिन अचानक से वीडियो वायरल होने से शिवानी काफी सुर्खियों में आ गई है. शिवानी की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि अब लोग उसे अपने यहां आयोजित कार्यक्रमों में गाना गाने के लिए भी बुला रहे हैं. स्कूल के टीचर बताते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ शिवानी गीत संगीत पर भी फोकस करती रही है. शिवानी के गाए ये गीत बेहद मधुर और कर्णप्रिय हैं.


No comments:

Post a Comment