परीक्षा देने निकली तीन छात्राओं का अपहरण, 48 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देने के लिए घर से निकली तीन छात्राओं का अपहरण का मामला सामने आया। इस मामले को लेकर नगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अपहृत छात्राओं के परिजनों के बयान पर शिकायत दर्ज कर लड़कियों की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। जिन छात्राओं का अपहरण का मामला सामने आया, उनमें नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी श्रीभगवान की पुत्री सीमी कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी परशुराम महतो की पुत्री प्रीती कुमारी और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बाजार निवासी अमरेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी शामिल है।
अपहरण के मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगालनी शुरू कर दिया है। पुलिस इसके लिए आईटी सेल की मदद भी ले रही। फिलहाल एक आरोपी का लोकेशन पटना और दूसरे का उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिलने की बात बताई जा रही। जहां पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकल गई।
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से नाबालिग छात्रा का 23 फरवरी को अपहरण कर लिया गया। सीमी कुमारी नामक छात्रा घर से पैदल बोर्ड का पेपर देने के लिए निकली थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी अपहरण के 48 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक अगवा छात्रा का सुराग नहीं मिला है। छात्रा का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। छात्रा की मां और नानी के आंखों के आंसू सूख चुके हैं और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment