Bettiah Medical College Ruckus: पश्चिमी चंपारण के बेतिया मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों और नर्सों के बीच विवाद को लेकर मचा बवाल. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के मेल नर्सों और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों पर किया हमला. हंगामे की वजह से हालात तनावपूर्ण. रणक्षेत्र बना मेडिकल कॉलेज. पथराव और तोड़फोड़ की घटना में 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, ICU में भी तोड़फोड़.
बेतिया. इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिमी चंपारण जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच बेतिया से आ रही है, जहां इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने भारी बवाल मचा दिया है. इस कारण कॉलेज परिसर पिछले कई घंटों से रणक्षेत्र बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने जीएनएम मेल स्टाफ से लेकर कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से जमकर पीटा. इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है.
छात्रों ने इस कदर बवाल काटा कि देखते ही देखते पूरा कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. बवाल की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे कई मीडियाकर्मियों का मोबाइल छीन लिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. मारपीट, तोड़फोड़ के कारण मची भगदड़ से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इस दौरान न तो मरीजों और उनके परिजनों को और न ही किसी अन्य व्यक्ति को अस्पताल के अंदर जाने दिया जा रहा था. मामले की सूचना पर भारी पुलिसबल को बुलाया गया और एसडीपीओ सदर भी पहुंचे, तब जाकर हालात नियंत्रित हो सका. लेकिन अभी भी दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है. रुक-रुक झड़प हो रही है. आरोप है कि इंटर्न छात्रों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक मरीज को भर्ती कराए जाने को लेकर नर्सों और इंटर्न छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा मेडिकल कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इंटर्न और जीएनएम स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था, जिसका परिणाम आज लोगों को दिखा. इन सब के बीच गम्भीर मरीजों को भी मेडिकल कॉलेज में जाने नहीं दिया गया.
No comments:
Post a Comment