Monalisa created a ruckus on the internet with her desi look, the eyes of the fans were fixed on the thin waist! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 25 February 2022

Monalisa created a ruckus on the internet with her desi look, the eyes of the fans were fixed on the thin waist!

 मोनालिसा ने देसी लुक से इंटरनेट पर मचा दिया बवाल, पतली कमर पर टिक गई फैंस की नजर!

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने हुस्न से इंटनरेट पर आग लगाती रहती हैं. अब उन्होंने अपने देसी लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.



भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वह अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती हैं जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब मोनालिसा ने अपने देसी लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें उनकी कातिलाना अदाएं देखते ही बन रही हैं.

देसी लुक में लगाया तड़का

मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी तस्वीरों की झलक फैंस को दिखाई है जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है. फोटोज में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हैं. इसके साथ ही वह मैचिंग कलर के ब्लाउज में नजर आ रही हैं. इस लुक देसी लुक में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 



मोनालिसा ने ऐसे कम्लीट किया लुक

उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. मोनालिसा (Monalisa) ने कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं जिस देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में ब्यूटीफुल, गॉर्जस और फायर इमोजी की झड़ी लग गई है. फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. 

इस शोज में दिखा चुकी हैं अपना जलवा

बताते चलें कि मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. इस खास मौके पर मोनालिसा (Monalisa) ने व्रिकांत के साथ अपनी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों मंडप में सात फेरे लेते हुए नजर आए. वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) 'नमक इश्क का' और 'नजर' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह 'बिग बॉस' के कई सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
















No comments:

Post a Comment