Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी. दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा.
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी. दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. यू मुंबा 43 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. तमिल 44 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. यूपी योद्धा 42 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है वहीं टाइटंस 22 अंकों के साथ सबसे आखिरी 12वें स्थान पर है. टाइटंस को अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है. जयपुर पिंक पैंथर्स 45 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. जबकि हरियाणा स्टीलर्स 48 अंकों के साथ जयपुर से एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर है.
पीकेएल-8 में 5 फरवरी को कितने मैच हैं?
पीकेएल-8 में 5 फरवरी को 3 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी. दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा.
पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?
आज 3 मुकाबले हैं. पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा.
No comments:
Post a Comment