Pro Kabaddi League-2021: प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मुकाबले में पुणेरी पलटन ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के जीत के क्रम को तोड़ा. दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-34 से शिकस्त दी.
नई दिल्ली. पुणेरी पलटन ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL) में हरियाणा स्टीलर्स की लगातार तीन मैच में जीत की लय तोड़ते हुए 45-27 से जीत दर्ज की. हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ के अंतिम 10 मिनट में कड़ी चुनौती पेश की जिसमें विनय, आशीष नरवाल और विकास कंडोला ने मिलकर 19 रेड प्वाइंट हासिल किये. लेकिन अंत में अंकों का अंतर इतना ज्यादा था कि हरियाणा की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. पहले हाफ के अंत में हरियाणा स्टीलर्स की टीम 7-26 से पिछड़ रही थी.
एक अन्य मैच में प्रदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-34 से शिकस्त दी. प्रदीप नरवाल ने 14 रेड प्वाइंट बनाये जिससे यूपी योद्धा की टीम वापसी कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में सफल रही. यह जीत टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना में मददगार साबित होगी.
No comments:
Post a Comment