UP School Reopen: कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के कहर के चलते काफी समय से बंद पड़े स्कूलों पर से अब ताला हटने लगा है. उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों के खोले जाने का ऐलान हो गया है. यूपी में सोमवार से सभी स्कूल खुलेंगे. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है.
यहां यह भी बताना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश से पहले उत्तराखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों ने एक फरवरी से ही स्कूल खोल दिए हैं. यूपी में सोमवार से स्कूल भले ही खोल दिए जाएंगे, मगर सरकार कोरोना को लेकर अब भी काफी सतर्क है. यही वजह है कि सरकार ने स्कूलों में कुछ गाइडलाइन्स पालन करने को अनिवार्य बनाया है.
-स्कूल में उचित साफ-सफाई और स्वच्छ माहौल बनाना.
-बच्चों को उचित दूरी से बैठाना यानी बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
-स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
-स्कूलों में फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य
UP School Reopening News 2022: इन राज्यों में खुल गए हैं स्कूल
राजस्थान में 1 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल गए हैं. वहीं कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे. स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावक की लिखित में अनुमित लानी होगी. वहीं मध्य प्रदेश में भी 1 फरवरी से कक्षा 1 से बारहवीं तक सभी कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिए गए हैं. इन राज्यों के अलावा झारखंड सहित कई और राज्यों में भी स्कूलों को फिर से पढ़ाई के लिए खोल दिया गया है.
No comments:
Post a Comment