रोहतास में पेट्रोल पंप स्टाफ से लूट का मिला सीसीटीवी:तीन बाइक सवारों ने घटना को दिया था अंजाम, 15 लाख की हुई थी लूट - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday, 31 March 2022

रोहतास में पेट्रोल पंप स्टाफ से लूट का मिला सीसीटीवी:तीन बाइक सवारों ने घटना को दिया था अंजाम, 15 लाख की हुई थी लूट

 

रोहतास जिले के अमरा तालाबए करवंदिया में पुरानी जीटी रोड पर बुधवार दोपहर एक पेट्रोल पंप के स्टाफ से 15 लाख की लूट के मामले का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो पंजाब नेशनल बैंक के बाहर ठीक गेट के पास का है जहां घटना को लूटेरों ने अंजाम दिया था।

फुटेज दूर का है पर स्पष्ट दिखाई देता है कि बैंक के लेफ्ट गेट के पास कुछ हलचल हो रही है। फिर दो लुटेरे पैसे भरा बैग लेकर भागते दिखते हैं। फिर पीछे से तीसरा लूटेरा बाइक लेकर आता है। दोनों लूटेरे उस पर सवार हो जाते हैं और भागने में कामयाब हो जाते हैं। बता दें कि बैंक के बाहर सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। वो भी बैंक के छत से लगा इसलिए लूटेरे दूर से दिख रहे हैं, कोई क्लोज अप फृटेज नहीं मिली है। पुलिस अब फुटेज की जांच में जुटी है।

पेट्रोलपंप कर्मी से ठीक बैंक के गेट पर हुई थी लूट

ज्ञात हो कि 30 मार्च की दोपहर करवंदिया बाजार में स्थित पेट्रौल पंप करवंदिया सर्विस सेंटर का स्टाफ चार दिन के बिक्री की रकम को पंजाब नेशनल बैंक की करवंदिया शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे। स्टाफ जैसे ही बैंक के गेट के पास गाड़ी लगा पैसे का बेग ले बाहर निकले तभी हथियारबंद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। अब सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि घटना में तीन लोग शामिल थे। दो ने हथियार के बल पर पैसे भरा बैग छीना और तीसरा पीछे से बाइक लेकर आया। जिस पर सवार हो सब भाग निकले।


No comments:

Post a Comment