श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी, मृतकों में एक पूर्व जर्नलिस्ट भी शामिल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 30 March 2022

श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी, मृतकों में एक पूर्व जर्नलिस्ट भी शामिल

 

कश्मीर (Kashmir) के रैनावारी (Rainawari) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ ( Srinagar Encounter) हुई. इसमें 2 आतंकवादी मारे गए. सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई थी.







श्रीनगरः सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) जिले के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों की पहचान रईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस ने कहा कि रईस अहमद भट पहले पत्रकार था, जो एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल चलाता था. जबकि, दूसरा आतंकवादी हिलाल अहमद राह दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा का था.

पत्रकार चलाता था ऑनलाइन पोर्टल 

पुलिस ने कहा कि मारा गया आतंकवादी (रईस आह भट) पहले एक पत्रकार था और अनंतनाग में ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'वैली न्यूज सर्विस' चला रहा था. अगस्त 2021 में आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ और हमारी सूची में 'सी' श्रेणी में आया. उसके खिलाफ आतंक के लिए दो FIR दर्ज की गई थी.

तलाशी अभियान में हुई मुठभेड़

वहीं, दूसरे मारे गए आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा (Bijbehara) के हिलाल आह राह के रूप में हुई है, जो एक 'सी' श्रेणी का आतंकवादी है. पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

पिछले दिनों भी 2 आतंकवादी गिरफ्तार

हाल ही में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया था. उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को बडगाम के सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है.

No comments:

Post a Comment