बिहार में 20 हजार पद पर होगी नर्सों की नियुक्ति:स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में की घोषणा, कहा- 3100 बेड का अस्पताल होगा IGIMS - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 26 March 2022

बिहार में 20 हजार पद पर होगी नर्सों की नियुक्ति:स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में की घोषणा, कहा- 3100 बेड का अस्पताल होगा IGIMS



बिहार में नर्स के 20 हजार पद पर नियुक्ति होगी। यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की। फिलहाल राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से 8900 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। यह इस महीने पूरी कर ली जाएगी। शेष पदों पर इस वर्ष (वित्तीय वर्ष 2022-23) में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक पर विभागवार सामान्य वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे।

मंत्री ने कहा कि 1 व्यक्ति की दवा पर सरकार सालाना 35 रुपया खर्च कर ही है। मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल में भी जीविका दीदी के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। राज्य में 27 हजार बेड के अस्पताल निर्माणाधीन हैं। IGIMS 3100 बेड का अस्पताल होगा। पीएमसीएच के पुनर्विकास योजना के तहत 5540.07 करोड़ की लागत से कुल 5462 बेड के विश्व के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के निर्माण के लिए पहले फेज का निर्माण शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1 हजार एंबुलेंस की भी खरीद की जा रही है। राज्य में पहले से 1150 एंबुलेंस हैं जिनका संचालन राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से किया जा रहा है। 534 प्रखंडों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ एक-एक एंबुलेंस दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 17 मार्च 2022 तक कोविड के कुल 12 करोड़ 25 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।8900 की प्रक्रिया जारी, शेष पर जल्दमंत्री ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से 8900 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। यह इस महीने पूरी कर ली जाएगी। शेष पदों पर इस वर्ष (वित्तीय वर्ष 2022-23 में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।विधान परिषद में विभागवार बजट पर सामान्य वाद-विवाद के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री

No comments:

Post a Comment