अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी योजना का काम और तेजी पकड़ेगा। शहर के विभिन्न चौराहों को स्मार्ट किया जाएगा। नगर निगम शहर के चौराहों व सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत महानगर में अलीगढ़ ब्यूटीफिकेशन कैंपेन (एबीसी) चलाया जाएगा। इसके तहत चौक, चौराहों, तिराहों और सड़कों को आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी में शहर के 35 स्थानों को चिन्हित किया गया है, इसमें से 22 स्थानों को सूचीबद्ध भी कर लिया गया है। इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है और जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
दो चौराहे पर पहले ही शुरू हो चुका है काम
शहर को स्मार्ट बनाने के लिए ब्यूटीफिकेशन कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर के दो चौराहों पर पहले ही काम शुरू करके इसे विकसित किया जा चुका है। पहले चरण में शहर के नकवी पार्क रोड से सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। इसके बाद मैरिस रोड चौराहे को ग्रीन कार्नर के रूप में विकसित करके यहां एयर प्यूरीफायर लगाए गए थे। इसी तरह शहर के अन्य 20 और चिन्हित स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
शहर को स्मार्ट बनाने के लिए मंडलायुक्त ने शहर के विभिन्न कारोबारियों, उद्योगपतियों और समाजसेवी संगठनों के साथ बैठक की थी। जिसमें शहर के सौंदर्यीकरण की पूरी रूपरेखा तैयार की गई थी। इसमें विभिन्न कारोबारियों उद्योगपतियों और समाजसेवी संगठनों को चिन्हित स्थानों का ब्यूटीफिकेशन करने को कहा गया था।
इन चौराहों का किया जाएगा विकास
स्मार्ट सिटी योजना के तहत अलीगढ़ के खैर रोड पर स्थित नादा चौक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा तिराहा, अनूपशहर रोड चौक, पुराना बस स्टैंड, तस्वीर महल चौक, सासनी गेट चौक, शमशाद मार्केट, सर्राफा मार्केट, फूल चौराहा, खैर साइड सिटी, बीएसएनएल क्रॉसिंग, गांधी आई हॉस्पिटल, कठपुला जीटी रोड, नगर आयुक्त निवास चौराहा, नुमाइश पुल, बौनेर तिराहा, पान वाली कोठी, सिटी इनट्रेंस फ्रॉम मथुरा, गभाना सिटी साइट, कटकुला एनएन गोदाम, एएमयू सर्किल को विकसित किया जाएगा।
किताबों की थीम पर विकसित होगा अनूपशहर चौक
योजना के तहत अनूपशहर चौक को विशेष थीम पर विकासित किया जाएगा। इस चौक विकास एसीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा किया जाएगा। इस चौराहे की थीम किताबों पर रखी गई है और किताबों के ढ़ेर के रूप में इसका विकास कराया जाएगा। जिससे लोगों में शिक्षा का संदेश दिया जा सके।
स्मार्ट सिटी के डीजीएम राजेश कौशल ने बताया कि एसीएन समूह के डायरेक्टर जीशान चौधरी और फैजान चौधरी इस योजना को शुरू कर रहे हैं। इस चौराहे को किताब की थीम पर डिजाइन कराया जा रहा है। इसकी निगरानी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment