मोतिहारी में 25 सेंटर पर शुरू हुई मैट्रिक की री-एग्जाम, 17 फरवरी को गणित की परीक्षा हुई थी कैंसिल - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday, 24 March 2022

मोतिहारी में 25 सेंटर पर शुरू हुई मैट्रिक की री-एग्जाम, 17 फरवरी को गणित की परीक्षा हुई थी कैंसिल

 मोतिहारी में 25 सेंटर पर शुरू हुई मैट्रिक की री-एग्जाम, 17 फरवरी को गणित की परीक्षा हुई थी कैंसिल


बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में री-एग्जाम शुरू हो गई है। सुबह साढ़े 9 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक परीक्षा चलेगी। मोतिहारी में 17 फरवरी को प्रथम पाली में हुई गणित की परीक्षा को कैंसिल कर दोबारा एग्जाम कराया जा रहा है। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में 25 सेंटर बनाए गए हैं। यहां 19,628 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं।

नहीं चाहिए नया एडमिट कार्ड
री-एग्जाम में कोई नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं थी। परीक्षार्थी ने जिस एडमिट कार्ड पर 17 फरवरी को एग्जाम दिया था, उसी के आधार पर री-एग्जाम में भी एंट्री हुई। अगर एडमिट कार्ड गायब हो गया है या फिर नहीं मिल रहा है तो परीक्षा केंद्र पर फोटो पहचान पत्र के साथ पहुंच सकते थे। केंद्र अधीक्षक को इसकी सूचना देकर परीक्षा में शामिल हाेने के लिए अनुमति लेनी थी।

परीक्षा छोड़ने की गलती पड़ेगी भारी
मैट्रिक के परीक्षार्थी ने अगर 17 फरवरी को पहली पाली में संबंधित 25 सेंटरों पर गणित का एग्जाम दिया है, तो उन्हें हर हाल में 24 मार्च को री-एग्जाम देना होगा। अगर स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो उनका रिजल्ट जारी नहीं होगा। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि जो भी परीक्षार्थी गणित की परीक्षा 17 फरवरी को दिए हैं, उन्हें हर हाल में री-एग्जाम देना होगा। री-एग्जाम देने वालों का ही परीक्षा फल घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल नहीं होने वालों को अनुपस्थित मानकर उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा। इसके परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे।




ऐसी गलती से फिर कैंसिल होगी परीक्षा
री-एग्जाम में काफी चौकसी की तैयार है। इसमें किसी भी स्टूडेंट्स को नकल करते पकड़ा गया तो उसे बाहर कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। एक बार पेपर आउट होने के बाद अब दोबारा परीक्षा में पूरी कड़ाई बरती जा रही है। प्रशासन की तरफ से हर सेंटर पर 4 से 5 मजिस्ट्रेट और 4 से 5 दरोगा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। इसके साथ ही कमांड अफसर बनाकर अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर हमेशा भ्रमण करने के लिए लगाया गया है। आदेश दिया गया है कि किसी भी दशा में नकल नहीं होने पाए।

25 सेंटर पर 19628 परीक्षार्थी
पूर्वी चंपारण मोतिहारी में 17 फरवरी को संबंधित 25 सेंटरों पर कुल 19628 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के दौरान ही गणित का पेपर आउट हो गया था, जिसके बाद डीएम को मामले की जांच सौपी गई थी। जांच में डीएम ने परीक्षा को रद्द कराने की रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था। गुरुवार को 24 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे से एग्जाम को लेकर एक सप्ताह पहले से तैयारी पूरी कर ली गई थी। एग्जाम को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से एक्टिव है। नकल मुक्त परीक्षा को लेकर हर स्तर से तैयारी की गई है। कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए बड़ी टीम को अलग अलग स्टैप पर लगाया गया है

जानिए मोतिहारी में सेटर और स्टूडेंट्स

  • मुजीब बालिका विद्यालय – 666
  • मंगल सेमिनरी स्कूल – 983
  • गोपाल साह विद्यालय – 771
  • डायट मोतिहारी – 487
  • जिला स्कूल मोतिहारी – 1365
  • अनुग्रह नरायण सिंह कॉलेज – 550
  • एम.जे.के कन्या इंटर कॉलेज – 1021
  • शांति निकेतन जुबली स्कूल – 1142
  • महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज – 766
  • सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय – 865
  • यूपी कॉलेज मोतिहारी – 701
  • डॉ. एस.के.एस महिला कॉलेज – 857
  • उच्च विद्यालय तुरकौलिया – 814
  • सी.एस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बनकट मोतिहारी – 1556
  • एस.एन.एस कॉलेज – 878
  • प्रभावती गुप्ता बालिका विद्यालय – 347
  • गौरी शंकर मध्य विद्यालय – 302
  • बी.डी वर्ल्ड विद्यालय, एनएच 28 मोतिहारी – 565
  • डी.पी.एस बनकट, मोतिहारी – 511
  • परशुराम गिरि उच्च विद्यालय, जीवधारा मोतिहारी – 1074
  • सी.एम.जे शिक्षण संस्थान, बनकट मोतिहारी – 364
  • एम.एस कॉलेज, मोतिहारी – 1445
  • प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, तुरकौलिया – 551
  • एल.एन.डी कॉलेज – 730
  • महावीर मध्य विद्यालय, लुअठाहां, मोतिहारी – 317

परीक्षा के लिए कमांड अधिकारियों का नंबर
री-एग्जाम के लिए परीक्षा में लगाए गए कमांड अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ( माध्यमिक) का मोबाइल नंबर 9431057268 है जबकि उप परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 7979415223 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा उप सचिव (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 9334481957 तथा संयुक्त सचिव भंडार का मोबाइल नंबर 6299923095 और प्रशाखा पदाधिकारी केन्द्रीय का मोबाइल नंबर 9661704660 जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment