सफाई में लापरवाही तो कटेगी सैलरी:नगर आयुक्त ने 3 सफाई निरीक्षकों को थमाया कारण बताओ नोटिस, सुबह 7 बजे से फील्ड पर आना होगा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 30 March 2022

सफाई में लापरवाही तो कटेगी सैलरी:नगर आयुक्त ने 3 सफाई निरीक्षकों को थमाया कारण बताओ नोटिस, सुबह 7 बजे से फील्ड पर आना होगा

 

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सुबह 7 बजे अधिकारियों को फील्ड पर उतरने के आदेश। - Dainik Bhaskar
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सुबह 7 बजे अधिकारियों को फील्ड पर उतरने के आदेश।

शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होने वाला है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी ही शहर को गंदगी में धकेलने में लगे हुए हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई स्थानों पर गंदगी का अंबार मिला। इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक जोन-2 सुरेन्द्र कुमार, दयानन्द मुरझानी और जोन-6 के मनोज निगोटिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सुबह 7 बजे उतरना होगा फील्ड पर
सभी 6 जोन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त जोनल स्वच्छता अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों को आदेश दिए हैं कि रोजाना सुबह 7 बजे से अपने-अपने जोन क्षेत्र में उपस्थित रहकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुनेंगे और दुरुस्त कराएंगे। सभी अधिकारी व्हाट्सएप पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर करेंगे। जो अधिकारी ऐसा नहीं करेगा, उसकी एक दिन की सैलरी काटी जाएगी।

शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। कार्य में लापरवाही अधिकारी अगर नोटिस का सही जवाब नहीं देंगे तो अनुशासत्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment