पूर्णिया में 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार:जलालगढ़ के पास एनएच 57 से जा रहे थे अररिया, 25 लाख कीमत है बाजार में - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 30 March 2022

पूर्णिया में 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार:जलालगढ़ के पास एनएच 57 से जा रहे थे अररिया, 25 लाख कीमत है बाजार में

 

पूर्णिया पुलिस ने मंगलवार को जलालगढ़ के काली मंदिर के पास से करीब 25 लाख मूल्य के 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त अभियान सदर थाना और जलालाबाद थाना पुलिस ने चलाया था।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से कुछ लोग नशीले पदार्थ लेकर अररिया के तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने चारों ओर वाहन चेकिंग और घेराबंदी शुरू कर दी। तभी जलालगढ़ के पास एनएच 57 स्थित काली मंदिर के पास दो कार अररिया के तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने दोनों कार को रोक कर जब चेकिंग किया तो गाड़ी में बैठे चार युवकों के पास पैकेट से 600 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। एसपी दया शंकर ने बताया कि इस ब्राउन शुगर का कीमत बाजार में करीब 25 लाख है।

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह लोग यह ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल से लाकर पूर्णिया और आसपास के जिले में बेचते थे। इससे पूर्व भी इन लोगों ने कई बार बड़ी खेप पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले में पहुंचा चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment