बेतिया में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है, कि स्वर्ण व्यवसायी रंगदारी न देने के कारण जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला बेतिया के नरकटियागंज का है। एक स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर मिली दूसरी बार धमकी के बाद स्वर्ण व्यवसायी समेत उसका पूरा परिवार दहशत में है। मामले में स्वर्ण व्यवसायी ने एसपी को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।
स्वर्ण व्यवसायी दिलीप कुमार ने बताया कि सोमवार को उसके मोबाइल पर दूसरी बार एक अज्ञात फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने को शंकर ग्रुप का सदस्य बताते हुए कहा कि तुम्हें 20 लाख रुपए पहुंचाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था। अब समय सीमा समाप्त हो गई है। अब तुम गोली खाने के लिए तैयार हो जाओ। व्यवसायी ने बताया कि अपराधी ने फोन पर धमकी दी है कि उसे 20 गोली मारी जाएगी। धमकी के बाद से उसके घर के सभी लोग सहमे हैं। व्यवसायी ने डर की वजह से अपनी दुकान भी बंद कर दी है। गौरतलब है कि बीते 22 मार्च को स्वर्ण व्यवसायी के मोबाइल पर फोन कर 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी।
जिस नंबर से धमकी मिली उसकी जांच चल रही है
मामले में स्वर्ण व्यवसायी दिलीप सोनी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में उसने बताया कि वह सोना चांदी रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। 22 मार्च की दोपहर लगभग दो बजे एक अज्ञात नंबर 8059171401 से उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। रंगदारी की रकम दो दिन के अंदर देने को कहा। रंगदारी नही देने पर गोली मारने की धमकी दी। वहीं शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज है। फोन पर जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है उसके नंबर की जांच पड़ताल चल रही है।
No comments:
Post a Comment