नटवरलाल के बारे में तो सभी को पता ही होगा जिसकी पूरी जिंदगी की ठगी में बीती और जिस पर फिल्म भी बनी. ऐसा ही नटरवरलाल छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसने 910 लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले और वह भी सिर्फ दो साल में.
हितेश शर्मा/दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक आधुनिक 'नटवरलाल' को पकड़ा गया है. साइबर सेल और दुर्ग पुलिस ने जिस सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड वकील अहमद को 14 मार्च को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ और क्राइम रिकॉर्ड खंगालने पर बड़ा खुलासा हुआ है. वकील इंडिया के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट में शामिल है. वह हरियाणा के मेवात इलाके में रहकर सेक्सटॉर्शन की पाठशाला चला रहा था.
2 साल में देश के 910 लोगों को किया ब्लैकमेल
इस जमाने के इस नटवरलाल वकील ने 2 साल में देश के 910 लोगों को ब्लैकमेल किया. इनमें से 467 पीड़ितों ने केंद्र के नेशनल सायबर क्राइम पोर्टल में शिकायत की. तेलंगाना में 78 केस दर्ज हुए. छत्तीसगढ़ में दुर्ग के साथ दो और जिले में गिरोह के खिलाफ अपराध दर्ज हैं. 83 मामलों में ही एफआईआर हैं. दुर्ग में 40 शिकायतें भी सामने आईं हैं. इस मामले में चौंकाने वाला यह तथ्य सामने आया है कि गिरोह बुजुर्गों को ही निशाना बना रहे हैं. उन्हें वायरल करने की धमकी देने के नाम पर उन्हें लूटा जाता हैं.
डरा धमकाकर 3 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूली गई
जानकारी के अनुसार 910 लोग 2 साल में सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए और उनसे डरा धमकाकर 3 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूली गई. 467 मामले सायबर पोर्टल में दर्ज हुए 1 से ज्यादा शिकायतें दुर्ग में हो चुकी हैं.
न्यूड वीडियो भेजकर बनाते थे अश्लील वीडियो
एक रेलवे कर्मी ने करीब 10 दिन पहले पुलिस से संपर्क किया था. उसने पुलिस को बताया कि सेक्सटॉर्शन के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग की जा रही है. पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की गई थी. इसके बाद न्यूड वीडियो भेजकर उसकी अश्लील हरकत अपने मोबाइल स्क्रीन पर रिकार्ड के जरिए कैद कर ली थी. आरोपी तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा था.
तस्वीर वायरल की धमकी देकर करते थे पैसों की मांग
सोमवार को ही एक पार्षद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी सेक्सटॉर्शन के जरिए उसके पैसों की मांग कर रहा है. इस पर पुलिस ने सबसे पहले आरोपियों का मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवा दिया. इसके बाद पार्षद के सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट किया. पैसा एक बार ट्रांसफर करने के बाद आरोपी तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करके ब्लैकमेल करते हैं.
कई राज्यों के 910 लोगों के साथ की ठगी
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सायबर सेल व बोरी पुलिस की टीम ने जिस आरोपी को पकड़ा है वो मोस्ट वांटेड है. सायबर सेल और बोरी पुलिस के माध्यम से पूरे मामले की जांच के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. गैंग के साथ मिलकर कई राज्यों के 910 लोगों के साथ ठगी की है. अब तक गैंग के खिलाफ 83 केस रजिस्टर्ड होने का पता चला है.
No comments:
Post a Comment