Anushka Sharma का बड़ा ऐलान: जिसे बनाया छोड़ दिया वही प्रोड्क्शन हाउस, जानें वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्मनिर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ऐलान किया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मस (Clean Slate Filmz) से दूर जा रही हैं, इस प्रोडक्शन हाउस को उन्होंने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर स्थापित किया था. लेकिन अब एक आधिकारिक बयान के जरिए उन्होंने अपने फैंस को हैरत में डाल दिया है. इस ऐलान के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
कुछ सालों में दी सुपरहिट फिल्में
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक लंबी पोस्ट में यह बात कही है. अनुष्का ने खुलासा किया कि वह फुल टाइम एक्टिंग पर फोकस करने के लिए CSF से दूर जा रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ 25 साल की उम्र में क्लीन स्लेट फिल्मस की स्थापना की और बहुत ही कम समय में दोनों ने NH10, परी, फिल्लौरी, बुलबुल और पाताल लोक जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से लोगों का दिल जीता.
लंबी पोस्ट के साथ कही ये बात
अनुष्का ने आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'जब मैंने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्मस की शुरुआत की थी, तब प्रोडक्शन की बात आने पर हम नौसिखिए थे लेकिन हमारे अंदर आग थी और हम भारत में मनोरंजन का एजेंडा सेट करना चाहते थे. आज, जब मैं अपनी अब तक की यात्रा को देखती हूं, तो हमने जो बनाया है और जिसे चाहा था उस सफलता को हासिल करने में कामयाब रहे हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है. जहां CSF ने कमर्शियल सिनेमा की तरह होने की कहानी को बदलने के लिए मेरे दृष्टिकोण के साथ शुरुआत की, मुझे कर्णेश को क्रेडिट देना होगा, जिन्होंने आज CSF को आकार देने में ऊंचाई को पाया है.'
एक्टिंग है पहला प्यार
इसके आगे अनुष्का ने इस पोस्ट में लिखा है, 'एक न्यूली मदर होने के नाते, जिसने पेशे से एक एक्टर बनना चुना है, मुझे अपने जीवन को बिल्कुल नए अंदाज में संतुलित करना होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ. इसलिए, मैंने फैसला किया है कि मेरे पास जो भी समय होगा, मैं उसे अपने पहले प्यार, एक्टिंग को समर्पित करूंगी! इसलिए, मैंने CSF से दूर जाने का फैसला किया है, इस विश्वास के साथ कि सबसे सक्षम व्यक्ति, कर्णेश, उस दृष्टि को आगे बढ़ा रहे हैं जिसके साथ इसे शुरू किया गया था.'
इस फिल्म में आएंगी नजर
अनुष्का जल्द ही अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए साथ पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं कर्णेश और CSF के लिए सबसे बड़ी चीयरलीडर बनी रहूंगी और उनके द्वारा बनाई जाने वाले कई प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की उम्मीद करती हूं. यह देखने के लिए इंतजार करें कि वह किस तरह से कंपनी को मजबूती से आगे बढ़ाते हैं, CSF के पूरे परिवार को मेरी शुभकामनाएं. आप सभी को प्यार!'
No comments:
Post a Comment