संस्कारी अंगूरी भाभी ने पार की शर्म की हदें; वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन, लोग देख कर रह गए हैरान - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 20 March 2022

संस्कारी अंगूरी भाभी ने पार की शर्म की हदें; वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन, लोग देख कर रह गए हैरान

 संस्कारी अंगूरी भाभी ने पार की शर्म की हदें; वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन, लोग देख कर रह गए हैरान

‘पौरुषपुर’ (Paurashpur) में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने रानी मीराबती का रोल निभाया है. इसमें वह राजा का ख्याल रखने के लिए नई-नई रानियां लेकर आती हैं. शिल्पा ने सीरिज़ में काफी बोल्ड सीन दिए हैं.


एक वक्त में भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) सीरियल काफी मशहूर हुआ था. इस सीरियल में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी की ऐसी अदाकारी की थी कि लोग उसे भूल नहीं पाए हैं. 

शिल्पा शिंदे ने अपने इस किरदार से कई लोगों के दिलों में जगह बना ली है. भाभी जी घर पर हैं शो में दिखने वाली संस्कारी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन दिए हैं. इसे देख कर लोग हैरान हैं.

'पौरुषपुर' नाम की  वेब सीरीज में  शिल्पा ने बेहद ही बोल्ड सीन दिए. भाभी जी घर पर है कि अंगूरी भाभी इसमें बिल्कुल अलग नजर आईं, संस्कारी भाभी के हॉट लूक को देख सभी दंग रह गए.

दरअसल ‘पौरुषपुर’ (Paurashpur) में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने रानी मीराबती का रोल निभाया है. इसमें वह राजा का ख्याल रखने के लिए नई-नई रानियां लेकर आती हैं. शिल्पा ने सीरिज़ में काफी बोल्ड सीन दिए हैं. इस सीन्स को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि यह अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे हैं.















No comments:

Post a Comment