गोपालगंज में पानी के लिए बहा खून:पड़ोसी ने की उपसरपंच समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई, घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday, 31 March 2022

गोपालगंज में पानी के लिए बहा खून:पड़ोसी ने की उपसरपंच समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई, घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

 

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र गौरूप समइल गांव में पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से उपसरपंच समेत पांच लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल गांव निवासी शंभु चौहान और उसके पड़ोसी संतोष तिवारी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी संतोष तिवारी का घर बन रहा था जिसकी प्लास्टर की जा रही थी। प्लास्टर के दौरान दीवार पर डाली गई पानी शंभु चौहान के घर में चली गई। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट किं घटना में स्व मोती लाल चौहान का बेटा शंभु चौहान, शंभु चौहान की पत्नी फतेपुर पंचायत के उपसरपंच ललिता देवी, बेटी नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी बुरी तरह जख़्मी हो गई।

हादसे के बाद अन्य परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा स्थिति को गम्भीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। शंभु चौहान ने बताया कि आरोपियों से करीब दस वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। पूर्व में मेरे जमीन पर अपना मकान बना लिया है। यही नहीं शंभु चौहान ने आरोप लगाया कि घर में घुस कर अपने घर के दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे। विरोध करने पर लाठी डंडे व रड से हमला कर दिया। जिसमें पूरा परिवार बुरी तरह जख़्मी हो गया।


No comments:

Post a Comment