बक्सर में चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग:लाखों रुपए का सामान जलकर राख, भैंस को बचाने में तीन लोग भी झुलसे - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 30 March 2022

बक्सर में चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग:लाखों रुपए का सामान जलकर राख, भैंस को बचाने में तीन लोग भी झुलसे

 बक्सर जिले के जोकही गांव के एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से मवेशियों समेत घर के तीन सदस्य झुलस गए। ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन घर सहित उसमें रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगी का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है।

घटना मंगलवार की दोपहर की है। जोकही निवासी मजनू हजाम पिता जिब्राइल हजाम के घर मे अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। झोपड़ी में भैंस बंधी हुई थी। उसे निकालने के लिए मंजनू खान का 12 वर्षीय पुत्र फिरोज खान कूद पड़ा। साथ ही खैतु निशा ,और सलमा खातून भी भैंस को बचाने में आग की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन और ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग लगी में घर मे रखे लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। वहीं भैंस, बकरी और तीन लोग झुलस गए। जिसकी सूचना मवेशियों के डॉक्टर को दी गई है।

चौसा CO ब्रिज बिहारीं कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन वाहन को भेजा गया था। साथ अंचल के कर्मी को भी भेजा गया है। पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment