नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लखपत बीघा में नवादा पुलिस की स्पेशल टीम ने देर रात छापामारी कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस पर हमला करने के आरोप में की गई। तीन से अभी विशेष पूछताछ की जा रही है।
स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव को घेर कर चारों तरफ से छापामारी अभियान चलाया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2021 को गोविंदपुर पुलिस पर हमला करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड महामंत्री और पूर्व वार्ड पार्षद राजेंद्र यादव, मुखिया उम्मीदवार बबीता देवी के भैसूर उमेश यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर पुलिस की टीम पर हमला करने का आरोप है। इस हमले में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गए थाना प्रभारी डॉ नगेंद्र प्रसाद सहित आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
No comments:
Post a Comment