दरभंगा जिला के बहेरी थाना के अलंकार ज्वेलर्स के व्यवसायी से हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधी बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी दुकान को बंद कर अपने घर जा रहे थे। उसके बैग में दुकान की चाबी, 5 ग्राम सोने की नथिया,1 ग्राम का एक जोड़ा टॉप, 5 ग्राम सोने के लॉकेट के साथ-साथ जरूरी कागजात थी। दुकानदार ने लूट के जेवरात की कीमत ₹1 लाख अनुमानित बता रहे हैं। बता दें कि आए दिन बाइक चोरी व छिनतई की घटना बाजार में काफी बढ़ गई है। जिसे आम लोग काफी चिंतित रहते हैं। इस घटना को लेकर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष अजय लाल ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस इसे विशेष मुहिम चलाकर अपराध नियंत्रण करने व व्यवसाय की सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक पवन सिंह ने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस अपराधी की पहचान में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment