LSG के धुरंधर बनेंगे CSK के लिए चुनौती ​:मेंटर गौतम ने दी खिलाड़ियों को 'गंभीर' सलाह, तैयार किया है पूरा गेम-प्लान - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 30 March 2022

LSG के धुरंधर बनेंगे CSK के लिए चुनौती ​:मेंटर गौतम ने दी खिलाड़ियों को 'गंभीर' सलाह, तैयार किया है पूरा गेम-प्लान

 

लखनऊ सुपर जायंट्स। - Dainik Bhaskar
लखनऊ सुपर जायंट्स।

IPL के 15वें संस्करण में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के धुरंधर खिलाड़ी अपने अगले मैच में कई बार की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधरों का सामना कर कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इन दोनों टीमों के बीच 31 मार्च को मैच होना है। लखनऊ की टीम भले ही नई हो, लेकिन उसके कप्तान केएल राहुल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सामना भी कर चुके हैं।

धोनी के अंडर में रह कर राहुल कई बार कप्तानी भी कर चुके हैं। लखनऊ टीम का बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर तय है और वे अगले मैच में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।

पहला ही मैच देखकर लोग बोले- वाह लखनऊ
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, हालांकि उस मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, आईपीएल के इतिहास में उनका पहला मैच ही शानदार माना जाएगा। यह मैच 28 मार्च को हुआ था।

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया।
गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया।

गंभीर ने दी खिलाड़ियों को सलाह
टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर ने लखनऊ टीम को पिछले 48 घंटों में CSK के लिए तैयार किया है। गंभीर ने मेंटर होने के नाते खिलाड़ियों को सलाह दी कि कुछ भी हो जाए पहला मैच CSK के खिलाफ हार कर नहीं आना है। साथ ही गौतम ने कहा कि किसी भी हाल में अपना धीरज नहीं खोना है।

गौतम गंभीर ने लखनऊ टीम को पिछले 48 घंटों में CSK के लिए तैयार किया है।
गौतम गंभीर ने लखनऊ टीम को पिछले 48 घंटों में CSK के लिए तैयार किया है।

टीम को मोटिवेट करने के लिए ट्वीट भी किया
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ टीम के प्रदर्शन से टीम के मालिक संजीव गोयनका भी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की हौसला अफजाई सोशल मीडिया के माध्यम से की। उन्होंने आयुष बदोनी जैसे नए खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह लखनऊ टीम के साथ ही भारतीय क्रिकेट जगत का नया चमकता सितारा साबित होगा।

लखनऊ टीम के प्रदर्शन से टीम के मालिक संजीव गोयनका भी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने अपनी टीम की तारीफ की।
लखनऊ टीम के प्रदर्शन से टीम के मालिक संजीव गोयनका भी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने अपनी टीम की तारीफ की।

गंभीर इन खिलाड़ियों को बैठा सकते है डग-आउट में
पहले मैच में मोहसिन खान की गेंदबाजी में धार न दिखती देख एंडी फलावर और मेंटर गौतम गंभीर अगले मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। उनके स्थान पर कानपुर के अंकित राजपूत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। लखनऊ की टीम के बारे में बात की जाए तो उसको तेज गेंदबाजों में मजबूत पक्ष में मार्क वुड, आवेश खान, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत ,एंड्रयू टाई ,मारकस स्टा‍यनिश जैसे कातिल गेंदबाज हैं। जबकि स्पिनरों में शाबाज नदीम रवि बिश्नोई और क्रुणाल पान्डया जैसे दिग्गज है।

No comments:

Post a Comment