UP में 42 के पार पहुंचा पारा:लखनऊ में गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकार्ड, आज से 3 अप्रैल तक राज्य में हीट वेव - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 30 March 2022

UP में 42 के पार पहुंचा पारा:लखनऊ में गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकार्ड, आज से 3 अप्रैल तक राज्य में हीट वेव

 उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के साथ गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अभी मार्च का महीना ही खत्म होनेवाला है, लेकिन गर्म हवा और भीषण गर्मी ने लोगों का अभी से हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस महीने के अंत तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। मंगलवार को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

अगले दो दिनों में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और मेरठ समेत अन्य जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। 30 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। इस दौरान 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी। राज्य में 3 अप्रैल तक हीट वेव का असर बना रहेगा। गर्म हवाओं के थपेड़े सड़क पर चलना दूभर करेंगे।

लखनऊ ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड
राजधानी लखनऊ के टेंपरेचर ने मार्च में गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 30 मार्च 2017 को दर्ज 41.1 डिग्री सेल्सियस के बाद सर्वाधिक है। इसके अलावा 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आगरा सबसे गर्म स्थान रहा।

लखनऊ में दोपहर में चिलचिलाती धूप निकल रही है। गर्म हवाएं चलने से लोग परेशान हैं।
लखनऊ में दोपहर में चिलचिलाती धूप निकल रही है। गर्म हवाएं चलने से लोग परेशान हैं।

प्रदेश के 5 सबसे गर्म जिले

जिलातापमान( डिग्री सेल्सियस)
आगरा42.4
कानपुर41.8
झांसी41.6
प्रयागराज41.2
लखनऊ40.6
धूप से बचने के लिए छात्राएं स्कार्फ पहनकर घरों से बाहर निकल रही हैं।
धूप से बचने के लिए छात्राएं स्कार्फ पहनकर घरों से बाहर निकल रही हैं।

अगले दस दिनों तक राहत के असार नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी। अगले दस दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा​​​​।

दोपहर में धूप तेज होने के कारण सड़कों पर भीड़ भी कम देखने को मिल रही है।
दोपहर में धूप तेज होने के कारण सड़कों पर भीड़ भी कम देखने को मिल रही है।

इसलिए तप रहा मार्च
मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं। जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी की ओर आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में पारा 40-42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

दोपहर में धूप तेज होने के कारण बहुत ही ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
दोपहर में धूप तेज होने के कारण बहुत ही ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment