वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन,सत्र-2020-23 की परीक्षा कल यानी 30 मार्च दिन बुधवार से शुरू हो रही। परीक्षा को लेकर विवि अंतर्गत आने वाले भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में करीब तीन दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए। वहीं, जनरल पाठ्यक्रम के लिए चारों जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया। कल की परीक्षा को लेकर विवि परीक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली। यूनिवर्सिटी लम्बे समय के बाद ऑफलाइन परीक्षा ले रहा।
इन जिलों के कॉलेजों में बनाया गया परीक्षा केंद्र
भोजपुर के एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, जेजे कॉलेज,टीएसआई महिला कॉलेज, अल हफीज कॉलेज आरा, जगदीशपुर में केके मंडल कॉलेज, एसएसबीएम कॉलेज, पीरो में बीएसस कॉलेज बचरी को केंद्र बनाया गया है।
बक्सर के डीके कॉलेज डुमरांव, एसएम कॉलेज डुमरांव, केएनएस कॉलेज बक्सर, जेकेटी लॉ कॉलेज, पीसी कॉलेज, एमवी कॉलेज बक्सर।
कैमूर के जीबी कॉलेज, एमपी कॉलेज मोहनिया, जेएम कॉलेज सकरी कुदरा, आरएसडी कॉलेज भगवानपुर, एसवीपी कॉलेज भभुआ, एसएसएस महिला कॉलेज, बीजी कॉलेज भभुआ।
रोहतास के एसपी जैन कॉलेज, श्री शंकर कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, जेजे कॉलेज डेहरीऑन सोन, पटेल कॉलेज, जीएन मिश्रा कॉलेज परसथुआ, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन, महिला कॉलेज डालमियानगर, एसएन कॉलेज शाहमल खैरादेव, एएस कॉलेज विक्रमगंज,वीर कुंवर सिंह कॉलेज धारुपुर,आरएम देवी सीडी राय कॉलेज नोआव कोचस, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, आरकेएस कॉलेज डालमियानगर, आईटीएसएम कॉलेज विक्रमगंज,बीपीजेपीएसएम कॉलेज राजपुर, आरएस कॉलेज तिलौथू शामिल है।
इधर, जनरल पाठ्क्रम के लिए चारों जिले में एक -एक कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसमें आरा में अल हफीज कॉलेज, बक्सर में डॉ केके मंडल, भभुआ में एमडीआरपीडीएम कॉलेज, रोहतास में शकुन्तलम इंस्टिट्यूट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रथम पाली में पेपर-I का इन Hons. परीक्षा लिया जायेगा:
(Group-A) Physics, Botany, Zoology, Math (Sc. & arts), Commerce & I.F.F*
द्वितीय पाली में पेपर-I का इन Hons. पेपर की परीक्षा लिया जायेगा:-
(Group-B) Political science, A.I & S.I, L.S.W, P.A, Buddhist & Sociology
एडमिट कार्ड इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है:--
https://exam.vksuonline.in/ExamForms/Search-Admit-Card.php
No comments:
Post a Comment