कार्तिक आर्यन ने अपने पापा को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, फैंस बोले- 'बेटा 1 नंबरी, बाप 10 नंबरी'
फैंस ने दिए ऐसे कमेंट्स
वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, “काश मैं आपकी तरह डॉक्टर बन पाता. हैप्पी बर्थडे पापा”. कार्तिक के कई कई ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर उनके पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं. उन्हीं में से एक फैन ने लिखा, “इंटरनेशनल ससुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.” वहीं एक यूजर ने लिखा, “बेटा एक नंबरी, बाप दस नंबरी.” एक अन्य यूजर ने हंसी वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, “कार्तिक के पापा तो रोमांटिक हैं.”
‘शहजादा’ में बिजी हैं कार्तिक आर्यन
वहीं, बात करें वर्क फ्रंट की तो कार्तिक आर्यन इन दिनों मॉरीशस में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा (Shehzada)’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिससे फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या वह किसी एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं.
‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. इनके आलावा, इस फिल्म में परेश रावल, रोहित बोस रॉय, मनीषा कोइराला, सचिन खेड़कर और अंकुर राठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा, कार्तिक के पास ‘भूल भुलैया 2’ और ‘फ्रेडी’ सहित कई अन्य फिल्में भी हैं.
No comments:
Post a Comment