गुमला में टायर ब्लास्ट के कारण एक की मौत:10 चक्का वाहन के टायर में हवा भरने के दौरान हुआ हादसा, बगल में खड़े चालक की गई जान - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 2 April 2022

गुमला में टायर ब्लास्ट के कारण एक की मौत:10 चक्का वाहन के टायर में हवा भरने के दौरान हुआ हादसा, बगल में खड़े चालक की गई जान

 

गुमला में टायर ब्लास्ट के कारण एक की मौत। - Dainik Bhaskar
गुमला में टायर ब्लास्ट के कारण एक की मौत।

झारखंड के गुमला शहरी क्षेत्र से सटे तिररा पेट्रोल पंप के समीप एक हादसे में घाघरा प्रखंड के लप्सर निवासी केवल चिक बडाईक के पुत्र श्रवण चिक बडाईक की मौत हो गई। दरअसल, तिररा पेट्रोल पंप के समीप 10 चक्का वाहन के टायर में हवा भरा जा रहा था। इसी क्रम में अचानक टायर ब्लास्ट कर गया। टायर के बगल में चालक श्रवण खड़ा था, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे की है।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। शनिवार को सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment