हरियाणा के जींद के विजय नगर में युवक के साथ लव मैरिज करके रह रही युवती को उसके परिजन जबरदस्ती अगवा कर ले गए। युवती के पति ने बताया कि उसके परिजन असलहा दिखाते हुए उसे जबरन अपने साथ गाड़ी में डाल कर ले गए। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
21 मार्च को चंडीगढ़ कोर्ट में लव मैरिज की थी
मिली जानकारी के अनुसार, गांव बहलंबा निवासी कृष्ण ने भिवानी की युवती से 21 मार्च को चंडीगढ़ कोर्ट में लव मैरिज की थी। जिसके बाद कृष्ण अपनी पत्नी के साथ जींद के विजय नगर में अपनी बुआ के घर रह रहा था। शुक्रवार को कृष्ण तथा उसकी पत्नी घर में मौजूद थे। इसी दौरान युवती के दर्जनभर परिजन गाड़ियों में सवार होकर आए और जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।
जान बचाकर भाग युवक
कृष्ण ने बताया युवती के परिजनों के पास असलाह भी था। उसने बताया कि किसी तरह वह वहां से भाग निकलने में कामयाब हुआ और घटना की सूचना पुलिस को दी। कृष्ण ने उसकी पत्नी की जान को खतरा बताते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे
सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment