मोतिहारी में 2 से 4 अप्रैल तक बिजली आपूर्ति बंद:ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 8 घंटे बिजली रहेगी गुल, संग्रामपुर सुपर पावर ग्रिड में बदला जा रहा कंडक्टर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 2 April 2022

मोतिहारी में 2 से 4 अप्रैल तक बिजली आपूर्ति बंद:ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 8 घंटे बिजली रहेगी गुल, संग्रामपुर सुपर पावर ग्रिड में बदला जा रहा कंडक्टर

 


मोतिहारी के संग्रामपुर (भेलानारी) सुपर पावर ग्रिड में 132 केवी क्षमता का कंडक्टर (तार) बदलने को लेकर 2, 3 और 4 अप्रैल को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस कारण तीन दिन पीएसएस के अलावा कई फीडरों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


कुछ इस प्रकार बिजली आपूर्ति बंद रहेंगे


बिजली विभाग में अधिकारियों के अनुसार 2 अप्रैल को निर्धारित समय पर बंजरिया, बालगंगा, बरियारपुर, पीपराकोठी, लखौरा, छतौनी पीएसएस के फीडर बंद रहेगी। 3 अप्रैल को नौ बजे से शाम के पांच बजे तक पिपरा तुरकौलिया, कोटवा, बंजरिया, बेलीसराय पीएसएस के अलावा फीडरों में इमरजेंसी, बालगंगा एवं बरियारपुर भी बंद रहेगी। वहीं 4 अप्रैल को निर्धारित समय पर तुरकौलिया, बंजरिया कोटवा एवं बेलीसराय पीएसएस के साथ इमरजेंसी फीडर पिपरा,बालगंगा, तुरकौलिया व बरियारपुर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस तेजी से गर्मी अपना रूप दिखा रही हैं, वैसे में अगर इतने देर तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है तो लोगो की परेशानी बढ़ने वाली है।


क्या कहते है एसडीओ ट्रांसमिशन


एसडीओ ट्रांसमिशन ब्रजेश झा ने बताया कि जिस तेजी से गर्मी बढ़ रही है। उसे देखते हुए पहले ही बिजली आपूर्ति करने में परेशानी न हो मोतिहारी ग्रिड ट्रांसमिशन और संग्रामपुर (भेलानारी) सुपर पावर ग्रिड के 132 केवी क्षमता का कंडक्टर का बदलने का कार्य चल रहा है। जिसका कार्य पूरा होते ही मोतिहारी और इससे आसपास के क्षेत्रों में बिना रोके टोके बिजली आपूर्ति की जाएगी।

No comments:

Post a Comment